Anganwadi Labharthi Yojana 2024 | आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत 1 से 6 वर्ष के बच्चों को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे ऑनलाइन आवेदन करे।

Anganwadi Labharthi Yojana 2024, Anganwadi Labharthi Yojana 2024 Apply Online, आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024, How To Apply Anganwadi Labharthi Yojana Online,

Anganwadi Labharthi Yojana 2024 के तहत महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 1 से 6 वर्ष के बच्चो की आयु को पौष्टिक आहार व उनके लालन पालन के लिए सरकार के द्वारा हर महीने 1500 रुपए उनके कहते में भेजे जायगे। तथा उन बच्चो की मातावो को पौष्टिक आहार के रूप में राशन उपलब्ध करवाया जायगा।

Latest Update- आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवदेन कर सकते है। आवदेन करने के लिए अधिकारीक वेबसाइट का लिंक आपको इस पोस्ट में निचे दिया गया है।

Anganwadi Labharthi Yojana 2024 Apply Online

बिहार सरकार के द्वारा Anganwadi Labharthi Yojana 2024 सरकार ने हितग्राहियों की सुविधा प्रधान करने के लिए सूखे राशन और पके भोजन के बदले अब उनको बैंक खाते में पैसे भेज रही है। सरकार के द्वारा कुल 1500 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। ताकि अपने खाने-पीने का ध्यान रखें और स्वस्थ रख सके खुद को और बच्चो को। सरकार ने इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है। जिसका सीधा लिंक आपको निचे दिया गया है।

आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024 को बिहार सरकार के द्वारा जारी की गयी है। इस योजना को बिहार राज्य में शुरू कर दिया गया है, इस योजन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गयी थी। इस योजना के तहत लगभग 1 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी सहायता राशि प्रधान की जाती है। देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन था इस वजह से न तो स्कूल खुला और न ही आंगनबाड़ी खुली। इससे सभी हितग्राही योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह गये। इसलिय बच्चो के लालन पालन के लिए इस योजना के तहत सहायता राशि प्रधान की जाती है।

आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2024

योजना बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
राज्यबिहार सरकार 
विभागसमाज कल्याण विभाग, बिहार
योजना लाभार्थी राज्य के आँगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत महिलाएं एवं बच्चे
योजना उद्देश्यपोषण व आहार के लिए सहायता राशि प्रदान करना
TelegramJoin Us
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.icdsonline.bih.nic.in/

Required Documents Anganwadi Labharthi Yojana 2024

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • लाभार्थी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर

How To Apply Anganwadi Labharthi Yojana Online

  • The applicant must visit the Social Welfare Department’s Integrated Child Development Services (ICDS) official website in order to complete the Bihar Anganwadi Beneficiary Scheme online application form.
  • The applicant must select the option to “Click here to fill out the form” on the next page.
  • The registration form will then appear on the next page. The candidate is required to fill out the registration form completely. For example, a district, project, panchayat, or Anganwadi center.
  • The applicant must next input either the husband’s or wife’s Aadhaar number. Additionally, you must input your bank account, password, and number.
  • Then, choose Beneficiary Details from the menu, choose the beneficiary type, and enter the remaining information.
  • After filling out the form completely, select the Register option by checking the I declared box and entering the captcha code.
  • Your online registration for the Bihar Anganwadi Beneficiary Scheme is now complete.
  • The applicant must next finish the remaining steps by inputting the user ID and password they were given to complete the application form.
  • Visit the official website to learn more about the Anganwadi Labharthi Yojana 2024.

Important Links Anganwadi Labharthi Yojana 2024

Apply OnlineCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment