Rajasthan BSTC Application Form 2023 | बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म 2023 कब चालू होंगे

Rajasthan BSTC Application Form

Rajasthan BSTC Application Form 2023: राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायगा। जो भी उमीदवार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के आवेदन करना चाहते है, वो इस साइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

2023 में बीएसटीसी का फॉर्म कब भरा जाएगा?, Bstc में कुल कितनी सीटें हैं 2023?, बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए 2023?, बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए कितनी फीस लगती है?, बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म लास्ट तिथि क्या है? एग्जाम सिलेबस क्या है? Rajasthan BSTC एग्जाम एडमिट कार्ड कब आएंगे? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से दिय गए है।

Rajasthan BSTC application form 2023 official website

BSTC Department NameBSTC – Pre D. El. Ed.
Year2023-24
Online Form Start Datejuly / August 2023
Last Date Notify Soon
फॉर्म फीस जमा तिथिSeptember 2023 (Expected)
Admit Card Update Soon
Exam Date (Written)September 2023 (Expected)
BSTC Official Websitewww.predeled.com
JOIN TELEGRAMJOIN US

Rajasthan bstc application form 2023 apply online

बीएसटीसी फॉर्म डेट 2023: बीएसटीसी फॉर्म को आवेदन करने के लिए कुछ निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना अनिवार्य है। फॉर्म को भरने के लिए कक्षा 12 किसी भी वर्ग से पास होना अनिवार्य है।

जिन विधार्थीयो ने राजस्थान बोर्ड के अलावा अन्य किसी बोर्ड से कक्षा 12 पास किया हो वह भी इस के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अंक प्रतिशत कुछ इस प्रकार हो सकते है।

वर्गBSTC सामान्य/ संस्कृत
General 50 %
OBC45 %
SC&ST45 %
विधवा,तलाक़शुदा Etc Women 44 %

Rajasthan bstc application form 2023 last date

bstc 2023 form date rajasthan: राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन आवेदन की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है। इस फॉर्म का आवेदन वह विधार्थी कर सकते है। जिस ने कक्षा 12 को पास कर लिया गया है। BSTC का full FORM होता है- Basic School Teaching Course जिस किसी विधार्थी BSTC/प्री डी.एल.एड.का डिप्लोमा लेना हो या भविस्य में टीचर बनना हो तो इस फॉर्म के लिए आवेदन कर सकता है।

बीएसटीसी डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है। परीक्षा को पास होने बाद सभी अभियर्थियों को प्राइमरी क्लास अर्थात 1 से 5th class तक पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। जिस भी अभियार्थी पास BSTC/प्री डी.एल.एड.का डिप्लोमा है। वह कक्षा 1 से 5 तक विधार्थी को पढ़ाने योग्य है।

How To Fill Rajasthan BSTC Online Form 2023

  • सबसे पहले बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये www.www.predeled.com
  • इसके बाद आपको होम पेज दिखाए देगा।
  • जहा आपको BSTC/Pre D. El. Ed. के एग्जाम फॉर्म का लिंक मिलेगा।
  • उस Registration लिंक पर क्लिक करे |
  • जो भी जानकारी पूछी गई है एप्लीकेशन फॉर्म में भर दे।
  • भरी जानकारी दुबारा जांच कर फीस जमा करे।
  • अंत में प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख ले।

BSTC Form 2023

BSTC Form online apply Click Now
Official websitewww.predeled.com

FAQ राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2023

Question- 2023 में बीएसटीसी का फॉर्म कब भरा जाएगा?

Ans- जून 2023 (expected)

Question- Bstc में कुल कितनी सीटें हैं 2023?

Ans- कुल आवेदन 24720 seats के लिए हैं, जिनके लिए 90000 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Question- बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए 2023?

Ans- कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।

Question- बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए कितनी फीस लगती है?

Ans- General ₹400, OBC ₹450

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top