भारत सरकार के द्वारा मेघावी छात्रावो को आगे बढ़ानी में सहयोग के लिय बहुत से योजनाए चलाई जाती है। जिनमे से एक काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना भी है, इस योजना के अंतरगर्त 10000 हजार बालिकावो को लाभ मिलता है। तथा जो छात्राये आर्थिक रूप से कमजोर है,   उनको स्कूटी के स्थान पर 40000 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

 Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी प्रदान किया जाएगा। ऐसे सभी छात्राओं से सरकार द्वारा आवेदन मांगे गये हैं।

600 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्रावो को इस योजना के माध्यम से लाभ मिलैगा। सब्जेक्ट के हिसाब से एक मानदंड निश्चित किया गया है। इन 600 छात्राओं में से 55% आर्ट्स की, 40% साइंस की एवं 5% कॉमर्स की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।