Wrestling रेसलिंग (कुश्ती) [History, Equipment, Facts, & Championship]

Wrestling

Wrestling रेसलिंग (कुश्ती), कुश्ती का इतिहास, Wrestling Official Website, Wrestling rules/khusti rules, Wrestling ring/khusti ring size, Wrestling Federation of India, कुश्ती चैंपियनशिप, Pro wrestling league, FAQ About Wrestling Sports.

भारत में पुराने समय से ही कुश्ती प्रचलित है। ये भारत में काफी लोकप्रिय है। कुस्ती के खिलाड़ियों को पहलवान भी कहा जाता है।

कुश्ती को भारत में काफी नामो से जाना जाता है। जैसे- रेसलिंग , कुस्ती ,पहलवानी , दंगल , मल्ल युद्ध आदि नामो से प्रचलित है। ये खेल महाभारत काल से चला आ रहा है,

कुश्ती का इतिहास

Wrestling

इस खेल को भारत में हरियाणां, राजस्थान ,पंजाब में बहुत ही लोकप्रिय है। कुस्ती खेल के मैदान के इन स्थानों को अखाडा कहा जाता है।

इसकी आकृति गोलाकार होती है। पुराने समय में इस खेल को मिट्टी में खेला जाता था आजकल इस खेल को सिंथेटिक गद्दे से बनी रिंग पे खेला जाता है। बहुत से स्थानों पे आज भी कुस्ती की ट्रैंनिंग मिट्टी के मैदान में ही की जाती है।

भारत में कुश्तिया के काफी प्रकार है। अर्थात रेसलिंग इसको काफी नामो से जाना जाता है। जैसे – ग्रीक रोमन कुश्ती, फ्रीस्टाइल व जुडो जैपनीस कुश्ती, ‘सूमो’ जापानी कुश्ती,भारतीय कुश्ती को ( दंगल ) के नाम से भी जाना जाता है।

Wrestling Federation of India

इसके साथ कुश्ती में मजबूत पकड़ और ब्रह्मचर्य का पालन व सदाचार का पालन करना आवश्य्क होता है। तथा तेज़ बुद्धि के साथ ही प्रतिध्वंदी को को दाव-पेच में पसाया जा सकता है।

भारत में सबसे बड़ा खुलती अवार्ड हिन्द केसरी को ही माना जाता है। जो काफी समय से प्रचलित है। बहोत ही अच्छे पहलवान को इस सम्मान से नवाजा जाता है।

इसी प्रकार भारत में अलग अलग अवार्ड से कुश्ती पहलवानो को सम्मानित किया जाता है। महाराष्ट्र केसरी, रुस्तम-ए-हिंद, भारत केसरी, हिन्द केसरी आदि है जिसे पाकर सभी पहलवान अपने देश को गौरवान्वित करते है।

Wrestling Official Website

Wrestling Federation of India ( भारतीय कुश्ती संघ )

SPORTSWrestling
ABBREVIATIONWFI
AFFILIATION United World Wrestling (UWW)
JURISDICTIONNational
HEADQUARTERSNew Delhi, India
PRESIDENTBrijbhushan Sharan Singh
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

Wrestling ring/khusti ring size

Wrestling ring

  • कुश्ती रिंग की आकृति गोलाकार होती है। इसमें दो राउंड सर्किल बने होते है।
  • एक होता है स्टार्टिंग सर्किल और दूसरा होता उसे बॉर्डर लाइन भी कहा जाता है।
  • कुश्ती का का खेल 6 मिनट का होता है। कुश्ती के रिंग आकर गोल होता है।
  • बिलकुल Cricket ग्राउंड की तरह।
  • रिंग का आकार – 9 x 9 होता है।
  • अखाड़े ( रिंग ) की बॉर्डर लाइन -1.50 x 1.80 मीटर होती है।
  • इनएक्टिव एरिया – 1 मीटर
  • रिंग की हाइट -1.10 मीटर होती है।
  • सेंथेटिक रिंग का रंग लाल व नीला होता है।

Wrestling rules/khusti rules(कुश्ती के नियम)

कुस्ती दो पहलवान के द्वारा की जाती है इसमें जितने के ले सामने वाले खिलाडी के दोनों कंधो को एक सेकंड के लिय मेट पे टिकाय रखना होगा। इसे “फॉल” कहा जाता है।

या फिर कुस्ती के मैच का निर्णय पॉइंट के आधार पर होता है। ग्रीको-रोमन कुश्ती में आठ अंकों का अंतर हो जाने पर मैच भी पूरा हो जाता है।

फ्रीस्टाइल में एक बाउट को समाप्त करने के लिए दस अंकों का अंतर आवश्यक जरूरी है। कुस्ती में खिलाड़ियों के दांव पैच के आधार पर एक ,दो ,चार व पांच अंक दिए जाते है।

 RULE PDFKushti_Indian_Wrestling-pdf

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Pro wrestling league

प्रो रेस्लिंग लीग की शुरुवात भारत में कुश्ती के खेल को अंतररास्ट्रीय स्तर पर भारत की खिलाड़ियों के अच्छे अनुभव के लिय तथा अंतररास्ट्रीय स्तर पर एक नई उचाइयो तक ले जाने के लिय इस लीग का आयोजन 2015 में किया गया।

Pro wrestling league

इस लीग की शुरुवात दिसम्बर 10 से लेकर 27 दिसम्बर 2015 तक की गए। वर्तमान समय में लीग चैम्पियन मुम्बई गरुड़ा है। इसकी अलावा लीग में कुल 5 वेट केटेगरी होती है। तथा तीन-तीन मिनट के मुकाबले होते है जिनमे 90 सेकंड को रेस्ट होता है।

कुल लीग टीमों के नाम –

  1. पंजाब रोयल्स
  2. बेंगालुरू योद्धाज़
  3. उत्तर प्रदेश वैरियर्स
  4. दिल्ली वीर
  5. हरियाणा हैमर्स
  6. मुम्बई गरुड़ा

भारतीय लीग के महत्वपूर्ण खिलाडी

योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया, गीता फौगाट, बबीता कुमारी, गीतिका जाखड़, विनेश फौगाट, नरसिंह यादव आदि।

EVENTDETAIL
CountryIndia
Session2015 (Wrestling)
Pro wrestling league official websiteLINK
FAQ About Wrestling Sports
Question- How to increase arm wrestling strength?

Answer- For grip, it is very important to have a strong grip of your hands, and you can use a hand gripper for it, and you take a thick cloth, sack, or cut which is soaked in water and squeezed with both hands, this will help to hold the grip of your hands firmly. Will be. After that, it is necessary to have strength in your hands, for which you can pull the rope, and you can do bicep, tricep exercises.

Question- What is Indian wrestling called?

Answer- kusti, dungal.

Question- Who is the best wrestler in India?

Answer- The Great Gama, Dara Singh.

Question- Which state is famous for wrestling in India?

Answer- Haryana.

Question- Which country is famous for wrestling?

Answer- India.

Question- Which country produces the best wrestlers?

Answer- India.

Question- Which state has the best wrestling?

Answer- Haryana, Punjab.

Question- Who are the best wrestlers in the world?

Answer- Aleksandr Karelin (Russia) 3 gold and 1 silver in Olympic freestyle wrestling.

Question- What is the Indian name of wrestling and what does it Symbolise?

Answer- In Sanskrit, malla war literally means “wrestling war”. Meaning – Melee-fighting is the dynasty art, Pahlavani.

कुश्ती चैंपियनशिप

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

कुश्ती चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।

तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है, तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यू की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।

इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है,

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है।उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Scroll to Top
RBSE Class 10th Result 2023 (जारी) | राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखे TNDTE Typewriting Results 2023 (OUT) Date, Check Online Rajasthan Computer Teacher Admit Card Download 2022 Rajasthan board class 5th and 8th Result Release Rajasthan Board Class 12th Arts Result जारी Army ASI Pune Boys Sportsmen Bharti 2022 Bachchan Pandey Movie Download Tickets Booking Kali Bai Scooty Yojana 2022 Apply Online