Table Tennis टेबल टेनिस, टेबल टेनिस का इतिहास हिंदी में/Table Tennis History, टेबल टेनिस खेलने के फायदे, Table Tennis racket/paddle, Table Tennis Ball, Table Tennis Rules, Table Tennis Board/Table, Table Tennis Federation of India (TTFI), Table Tennis Cup And Awards, Table Tennis Championship, FAQ About Table Tennis Sports.
टेबल टेनिस भारत का एक लोकप्रिय इंडोर और आउटडोर खेल है। इसे बच्चे, बूढ़े, जवान सभी इस खेल को खेल सकते है। तथा यह पार्क, घरो और हर जगह खेला जाता है।
इसमें दो या चार खिलाडी एक साथ खेल सकते है। यह खेल मनोरंजन के साथ साथ फोकस बढ़ाने का खेल है, इस खेल में फुर्ती व ध्यान केंद्रित होना आवश्यक है।
टेबल टेनिस किस देश का राष्ट्रीय खेल है? टेबल टेनिस चीन का राष्ट्रीय खेल है। टेबल टेनिस का पुराना नाम क्या है? इस खेल को पिंग-पोंग के नाम से भी जाना जाता है।
टेबल टेनिस का इतिहास हिंदी में/Table Tennis History in India
Table of Contents
टेबल टेनिस का इतिहास बहुत पुराना है, इस खेल की 1922 इंग्लैंड में शुरुवात हुई। तथा Table Tennis in India भारत में इस खेल को तमिलनाडु व पश्चिमी बंगाल जैसे राज्यो में खेला जाता है।
इस खेल की शुरुवात भारत में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) के द्वारा की गई। तथा भारतीय टेबल टेनिस संघ की स्थापना कब हुई? 1926 में हुई।
1937 में टेबल टेनिस एसोसिएशन को मान्यता दी गई। इस खेल की प्रथम बार एशिया में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई (भारत) में 1952 में किया गया। टेबल टेनिस का दूसरा नाम क्या है? पिंगपोंग है।
Table Tennis Federation of India (TTFI)
JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE
Sports | Table Tennis |
Started in India | 1926 |
TTFI Ranking | CLICK HERE |
President | Shri. Dushyant Chautala |
Federation | TableTennis Federation of India (TTFI) |
Official Website | CLICK HERE |
टेबल टेनिस खेलने के फायदे
- टेबल टेनिस इनडोर खेल है। इस खेल को खेलने के काफी सारे फायदे है।
- इस खेल से मनोरंजन के साथ साथ आप फिट व खुद को बहुत ही फोकस रख सकते है।
- टेबल टेनिस खेल कैसे खेला जाता है? खेल में गिरना व चोट लगने का कारण भी नहीं है, इस खेल एकाग्रता भी बढ़ती है।
- इस खेल का लुप्त आप परिवार के किसी भी सदस्य के साथ उठा सकते है। बूढ़ा, जवान, भाई बहन आदि के साथ इस खेल बड़े आराम से खेल सकते है।
- ये खेल आपके शरीर को लचीला व फुर्तीला बनता है।
Table Tennis racket/paddle
टेबल टेनिस का रेकेट या पैडल जिसे हत्था भी कहा जाता है। ये फाइबर या लकड़ी से बना होता है।
TableTennis Ball
टेबल टेनिस का बॉल का रंग सफेद या नारंगी होता है। टेबल टेनिस बॉल का वजन कितना होता है? इसका वजन लगभग 2.7 ग्राम (0.095 ऑउंस) होता है। टैनिस बॉल सेलुलाइड व प्लास्टिक का बना होता है।
Table Tennis Board/Table
टेबल टेनिस के टेबल टेनिस में टेबल की लंबाई कितनी होती है? व चौड़ाई 274 X 152 सेमी. होती है। इसका आकार आयताकार होता है। जमींन से इसकी उच्चाई 76 सेमी होती है। इस टेनिस बोर्ड के मध्यम में नेट लगा होता है । जिसकी दुरी दोनों और से बराबर होती है।
ये नेट वॉलीबॉल नेट की तरह होता है, तथा इसकी लम्बाई व ऊंचाई 183 X 20 होती है। टेबल टेनिस गेम में नेट टेबल से कितना ऊंचा होता है? नेट की टेबल से ऊंचाई 15 से 25 सेमी. होती है।
Table Tennis Rules
- What are the 5 rules of tabletennis? टेबल टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? दो या चार खिलाडी होते है।
- अगर मैच के दौरान बॉल रैकेट के कोने या फलक को छूती है तो उस अवस्था में खिलाड़ी स्कोर खो देता है।
- खेल खेलने के दौरान अगर खिलाडी का हाथ टैनिस बोर्ड को तूच होता है। तो खिलाडी एक पॉइंट खो देता है।
- खिलाडी सर्विस में असफल होता है, तो प्रतिद्व्न्दी को पॉइंट दिया जाता है।
- अगर खेल के दौरान खिलाडी बॉल को दो बार हिट कर देता तो खिलाडी पॉइंट खो देता है।
- दस पॉइंट होने के पश्चात खिलाडी दिशा परिवर्तन कर सकता है।
- टेबल टैनिस खेल में मैचों की संख्या एक, तीन व पांच हो सकती है। जिनमे से जितने के लिय एक, दो व तीन मैच जितना आवश्यक है।
- अंतिम खेल तीसरे व चौथे खेल के मद्य तो रेस्ट लिया जा सकता है, जो की एक मिनट तक का हो सकता है।
Table Tennis Cup And Awards
TableTennis Cup | Arjun Awards |
Karbiman Cup | 1999 Subrmniyam Ramn |
Swethling Cup | 1990 Manjeet Singh Chaliya |
Jai Laxmi Cup | 1987 Mona Lija Bruva |
Barna Belek Cup | 1982 V. Chandrashekhar |
FAQ About Table Tennis Sports
Answer- update Soon
Answer- 1926
Answer- इसकी शुरुवात इंग्लैंड में हुई।
Answer- Fan Zhendong ( CHN )
Answer- Tabletennis and ping-pong are two names for the same sport.
Answer- This game is played when the score of both the teams is not 10 – 11 but 10 -10, then the game is played till the score 21 instead of 11.
Answer- The length and breadth of the table are 2.74m long x 1.525m wide and the horizontal is 76cm from the floor.
Answer- A service is considered a foul if the ball hits the server side of the table, if the ball does not go past the edge and if the ball hits the edge of the table or hits the net.
Answer- मैदान को टेबल टेनिस कोर्ट कहा जाता है।
Answer- Ivor Montagu.
Answer- Novak Djokovic.
Answer- Jan-Ove Valdner.
Table Tennis Championship
चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है।
ऑफिसियल चैंपियनशिप
इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।
तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी।
कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके। क्यू की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना कैसे जानकारी के खेल लेते है।
जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किस प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।
ओपन चैंपियनशिप
जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो। ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकती है।
इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की एक्सप्रिन्स के लिय और अपने तयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।
इसका इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। कैसे भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।
Admin-
आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।
धन्यवाद –