Badminton बैडमिंटन [History, Rules, Equipment, Facts, & Championship]

Badminton बैडमिंटन [History, Rules, Equipment, Facts, & Championship]

Badminton बैडमिंटन, History of Badminton in India, Badminton Federation of India, Badminton Court Measurements, Badminton Rules and Regulations, Badminton League, बैडमिंटन सीखने के तरीके, बैडमिंटन चैंपियनशिप, FAQ About Badminton Sports.

बैडमिंटन खेल यह वो खेल है, जिसे खेलने के लिय ज्यादा लोगो की जरूरत नहीं होती है। इसकी अलावा बहुत ही मनोरंजक खेल है, भारत के अलावा ये खेल सभी सभी देशों में बहुत हे प्रचलित है इस खेल दो लोगो के मदय आराम से खेला जा सकता है।

इस खेल को बड़े बूढ़े सभी इस खेल को पसंद करते है, अपनी कहे पार्को में देखा होगा दो दो लोग मिलकर इस खेल को खेलते रहते है। इस खेल को भारत में चिड़ी बले के नाम से भी जाना जाता है।

History of Badminton in India

Badminton बैडमिंटन [History, Rules, Equipment, Facts, & Championship]

यह खेल लगभग भारत में 1912 से देखा जाने लगा है। Badminton Association of India या बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना लगभग 1934 में की गई थी।

तथा 1936 में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) से जोड़ा गया। भारत की पहली ओलिंपिक टीम बार्सिलोना में 1992 में उतरी।

बैडमिंटन सीखने के तरीके

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

बैडमिंटन सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बैडमिंटन सीखने के तरीके-अगर आप दो युगल बैडमिंटन खेलते है, तो इसमें आमने सामने बने कोर्ट या बिच में लगे नेट के ऊपर से सटल को अपने प्रतिद्व्न्दी की तरफ हिट करना होता है।

आप सटल को जमीन के ना छूने दे। बिना गिरे आप अपोनेंट को पास देते रहे। इस खेल में आपकी स्पीड और स्टेमिना दोनों ही बहुत अच्छे हो जाते है। इस खेल को किसी भी उम्र के बच्चे या बूढ़े खेल सकते है।

Badminton Federation of India

EventBadminton
FederationBAI
PresidentDR. HIMANTA BISWA SARMA
SPONSOREDYonex, Sunrise
Official WebsiteCLICK HERE

Badminton Court Measurements

बैडमिंटन का मैदान? का मैदान आयताकार होता है, जो की बिलकुल कब्बडी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, के जैसा ही होता है, इस बैडमिंटन कोर्ट बिच में नेट लगा होता बिलकुल Volleyball नेट की तरह ही जो की मैदान को दो भागो में विभाजित करता है।

बैडमिंटन कोर्ट साइज? जो की एकल खिलाड़ियों व युगल खिलाड़ियों की अलग अलग होती है, एकल खिलाडी कोर्ट की लम्बाई व चौड़ाई 44 x 17 फुट होती है। व युगल खिलाड़ियों के कोर्ट की लम्बाई व चौड़ाई 44 x 20 फुट होती है।

Badminton net-

Badminton Court Measurements

इस जाल को बैडमिंटन कोर्ट के मध्य बांधा जाता है। बैडमिंटन पोल की ऊंचाई कितनी होती है ? इस पोल की साइज पांच फुट के लगभग होती है

ये पांच फुट से अधिक नहीं होनी चाइय। जाल को बिलकुल टाइट होना आवश्यक है, जाल की कुल चौड़ाई दो फुट छ: इंच होती है।

Badminton Rules and Regulations

  • बैडमिंटन में एकल युगल प्रतियोगिता (पुरुष) में मैच 15 से 20 स्कोर का होता है। जब कोई बैडमिंटन टीम पुरुष 12 और महिला टीम 10 स्कोर बना लेते है, तो उसे गेम पॉइंट कहा जाता है।
  • अगर मैच के दौरान सटल नेट को टच होकर जाती है, तो उस पॉइंट को काउंट नहीं किया जाता है। तथा उसी कोर्ट से दुबारा सर्विस की जाती है।
  • किसी खिलाडी के द्वारा सटल को बहार गिरा दिया जाता है, तो उसे फ़ाउल दिया जाता है।
  • अगर दोनों युगल खिलाडी सटल को एक के बाद एक हिट करता है, तो उस दौरान भी खिलाडी को फ़ाउल दिया जाता है।
  • मैच के दौरान खिलाडी नेट को टच करता या अपने हाथ से छू लेता है, तो उसी फ़ाउल माना जाता है।
  • खलेटी समय खिलाडी का सटल हाथ को छूता है, या फेर रैकेट हाथ से छूट कर दूसरे तरफ नेट के पार चला जाता है, तो उसे फ़ाउल दिया जाता है।
  • इस Badminton players बैडमिंटन खेल में कुल संख्या एकल में दोनों तरफ एक एक होती है
  • व युगल खेल में दोनों तरफ दो दो खिलड़ी होते है।
Badminton League
Badminton LeaguePremier Badminton League (PBL)
Started2016
Most Championship
  1. थॉमस कप
  2. नेशनल चैंपियनशिप
  3. सोफिया किटी आकारा कप
  4. उबेर कप
  5. अमृत दोवान कप
  6. चैलेंज कप
SponsorStar Sports
Official WebsiteCLICK HERE
बैडमिंटन चैंपियनशिप

आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप
बैडमिंटन चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है। तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है

वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है, तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाहिय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

FAQ About Badminton Sports
Question- Badminton court size in meter?

Answer- length x width 13.4112 x  5.1816 meter.

Question- Badminton court size in cm?

Answer- length x width 1341.12 x 518.16CM.

Question- Badminton court size in feet?

Answer- length x width 44 x 17 Feet.

Question-Who is the god of badminton in india?

Answer- Nandu Natekar.

Question- Who is famous in badminton in India?

Answer- Srikant Kidambi Famous Player in India.

Question- Who is the God of badminton?

Answer- Lin Dan.

Question- Who is the father of badminton?

Answer- Prakash Padukone.

Question- Who is the queen of badminton?

Answer- Saina Nehwal.

Question- What is the old name of badminton?

Answer- Poona.

Admin

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RBSE Class 10th Result 2023 (जारी) | राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखे TNDTE Typewriting Results 2023 (OUT) Date, Check Online Rajasthan Computer Teacher Admit Card Download 2022 Rajasthan board class 5th and 8th Result Release Rajasthan Board Class 12th Arts Result जारी Army ASI Pune Boys Sportsmen Bharti 2022 Bachchan Pandey Movie Download Tickets Booking Kali Bai Scooty Yojana 2022 Apply Online