Gargi Puraskar Yojana 2024, गार्गी पुरस्कार योजना 2024, Gargi Puraskar Scheme Benefits 2024, Gargi Puraskar Yojana Check 2024
गार्गी पुरस्कार योजना 2024: गार्गी पुरस्कार छात्राओं प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 5000 रुपए दिये जायगे। इसके लिए आवेदन फॉर्म 31 मई आवेदन कर सकते है। गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के तहत लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार के प्रोत्साहन दिये जाते है, जिन में से एक गार्गी पुरस्कार योजना है इस योजना का लाभ सभी वर्ग की छात्राओं के लिए है जो भी छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहते है। वह छात्रायें शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकती हैं।
Gargi Puraskar Yojana 2024
गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के अंतरगर्त जिन छात्राओं को दसवीं कक्षा में इस योजना का लाभ ले रहे है। उन्हें 11वीं और 12वीं कक्षा में स्कूल में एडमिशन लेना जरूरी है। सरकार लाभार्थी बालिका को चेक के माध्यम से राशि देगी इसलिए बालिका का बैंक में खाता होना भी जरूरी है।
गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को 10वीं कक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त होना अनिवार्य होंगे इसके बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययन जारी रखना होगा।
Gargi Puraskar Yojana Check 2024
योजना का नाम | राजस्थान गार्गी पुरस्कार आवेदन |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वी तथा 12वी कक्षा की छात्राएं |
दी जाने वाली राशि | 10वी पास छात्रा को 3000 रूपये जबकि 12वी पास कर चुकी छात्रा को 5000 रूपये |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अंतिम तिथि | 31 मई 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | (rajshaladarpan.nic.in) |
Gargi Puraskar Scheme Benefits 2024
Every year on Basant Panchami, Rs 3000 is presented to females in classes 11th and 12th. Relief of Rs 5000 and a certificate have been granted to individuals who obtained 75% or above marks in the Rajasthan Board’s above Secondary, Science, Commerce, and Senior Upadhyaya examinations; these sums are handed directly to students during their registration on Vasant Panchami. There is a transfer arrangement.
The student’s original identification card or residency certificate, Aadhaar card, Jan Aadhaar card, bank account information, prior class mark sheet, school certification, etc. are required to participate in this system.
Gargi Puraskar Scheme Application Process 2024
इस योजना के लिए बालिकाएं शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी ईमित्र केंद्र से ऑनलाइन आवेदन की कर प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं, इसके अलावा इस योजना की विस्तृत जानकारी अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर या आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भर देना है। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है, और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।