RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 – राजस्थान 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, अभी आवेदन करे

Ahdp Admission 2022, RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23, Ahdp Admission 2022-23, Ahdp Application Form, Ahdp Application Form 2022-23, Ahdp College List Rajasthan, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, बीकानेर के द्वारा पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए राजस्थान के बहुत से स्टूडेंट इन्तजार कर रहे है वह सभी उमीदवार RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 के लिए 1 दिसंबर सुबह 11 बजे से लेकर 20 दिसंबर 2022 साम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है।राजस्थान 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए नॉटिफिकेशन आज जारी कर दिया है जिसके के लिए अप्लाई करने वाले अभियर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म,आयु सिमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस की सुचना निचे दी हुई है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23

 राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2022-23 हेतु पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (दो वर्ष कोर्स वर्क और छह माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण) में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है जो भी पशुपालन डिप्लोमा में आवेदन करना चाहते हैं वह अभ्यर्थी 01 दिसम्बर 2022 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है । अंतिम रूप से अभ्यर्थी दिनांक 20 दिसम्बर 2022 सायं 5 बजे तक आवेदन कर पाएंगे । राजस्थान 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए संपूर्ण विस्तृत जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है अभ्यर्थी एक बार पढ़ करके अपनी योग्यता की जांच करने के बाद ही आवेदन करें तथा ऑफीशियल नोटिफिकेशन को भी डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

www.rajuvas.org Animal Husbandry Diploma

Department NameRajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner
Exam NameDiploma in Animal Husbandry Entrance Test
CategoryRAJUVAS Animal Husbandry Course Diploma 2022
Type of ExamAdmission Entrance Test
StateRajasthan
Academic Session2022-23
Start Online form1/12/2022
Last Date To apply20/12/2022
Official Websiterajuvas.org

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 Age Limit

  • Age limit – 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष
  • इसमें आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma Educational Qualification

विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology/Agri.Biology/Agri. Zoology & Agri. Botany/Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा. वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है. (1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (www.cobse.org) (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर। अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोई मान्य नहीं होगें।

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी Gosportsindia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्समें सुझाव दे सकते है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023 Selection Process

अभ्यर्थियों का समय, अनावश्यक व्यय एवं असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश (आवंटन) के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की आवश्यकता नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फॉर्म में भरी गई संस्थान पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कंप्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma Application Fee

  • राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा 2022 में सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है।
  • और सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी जो की आप नोटिफिकेशन में देख सकते है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma शिक्षण शुल्क

पाठ्यक्रम का वार्षिक व्यवसायिक शुल्क 40000 रुपए है। यह एक किस्त के रूप में देना होगा। व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त संस्थान शुल्क की जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को देखें। बस्सी चक (जयपुर), जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित राजकीय पशुपालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने या अपने परिवार के व्यक्ति के खाते से ही आवेदन शुल्क भरें।

How to Apply RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 form

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

Important Links For RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ About RAJUVAS Animal Husbandry Diploma

Question –राजस्थान 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म,आयु सिमा,एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस क्या है/

Ans – अभियर्थी को सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बता दी गई है। जिसको आप देख सकते है।

Question – RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans – 20 December 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RBSE Class 10th Result 2023 (जारी) | राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखे TNDTE Typewriting Results 2023 (OUT) Date, Check Online Rajasthan Computer Teacher Admit Card Download 2022 Rajasthan board class 5th and 8th Result Release Rajasthan Board Class 12th Arts Result जारी Army ASI Pune Boys Sportsmen Bharti 2022 Bachchan Pandey Movie Download Tickets Booking Kali Bai Scooty Yojana 2022 Apply Online