Squash Rackets स्क्वैश [History, Arena, Rules, Facts, & Championship]

Squash Rackets स्क्वैश, Squash Rackets in India, Squash Rackets Federation Of India (SRFI), स्क्वैश के नियम, Squash Tennis Court, स्क्वैश बॉल की प्रकार ( Types of Squash Rackets Ball), FAQ About Squash Tennis Sports, Squash Tennis Championship.

What is Squash Game? स्क्वैश रैकेट खेल या स्क्वैश टेनिस खेल ऐसे दोनों नामो से जाना जाता है। यह खेल Tennis की तरह ही है, इसी लिय इसे स्क्वैश टेनिस कहा जाता है। इस खेल में दो या चार खिलाडी एक साथ खेल सकते है।

इस खेल को एक बंद कोर्ट या बंद चार दीवारी में बॉल को दीवार में मार कर खेला जाता है। इस खेल की शुरुवात फ्रांस में हुई। यह एक इनडोर खेल है, इसका कोर्ट बंद कमरे की तरह होता है।

Squash Rackets in India

Squash Rackets

भारत में यह खेल ज्यादा प्रसिद्ध नहीं था। परन्तु वर्तमान समय में इस खेल की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है। स्क्वैश रैकेट खेल इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के मान्यता प्राप्त है।

Squash Racket Federation of India (SRFI) भारत में स्क्वैश स्पोर्ट्स की ऑफिसियल फेडरेशन है। SRFI का मुख्यालय चेन्नई में है। वर्तमान समय में यह खेल पुरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर चूका है।

Squash Rackets Federation Of India (SRFI)

SportsSquash Rackets
PresidentDEBENDRANATH SARANGI
General SecretaryCYRUS PONCHA
AffiliatedAsian Squash Federation (ASF)
Official WebsiteCLICK HERE

स्क्वैश के नियम

  • Squash Tennis Rule स्क्वैश खेल का एक कोर्ट बना होता है, जो की बंद कमरे की तरह होता है।
  • इस खेल में दो या चार खिलाडी भाग ले सकते है।
  • What Are The Basic Rule of The Squash?जब खिलाडी सर्विस करता है, तो बॉल दीवार के टकरा कर वापस आती तब दूसरे खिलाडी के द्वारा बॉल को हिट किया जाता है।
  • अगर कोई खिलाडी बॉल को हिट नहीं कर पाता या सर्विस लेने से निचे बॉल को हिट करता है, तो प्रतिद्वंदी को स्कोर अंक दिय जाते है।
  • इस खेल में कुल 5 मैच होती है, एक मैच 15 पॉइंट या अंक का होता है।
  • खिलाडी को मैच जितने के लिय 2 अंक अधिक लेने होंगे तभी उसे मैच का विजयता करार दिया जाता है।
  • मैच का जितने के लिय 5 मैच में से 3 मैच जो प्रतिद्वंदी जीतता है, वही मैच का वियता होता है।

Squash Tennis Court

Squash Tennis Court
Affectionate friends during the squash game
  1. Squash Court Size in Feet? स्क्वैश कोर्ट घर में भी बनाया जा सकता है, यह बंद कमरे की तरह होता है।
  2. कोर्ट एक खिलाडी के लिय लम्बाई व चौड़ाई 31 x 28.5 फ़ीट होती है।
  3. वही अगर दो खिलाड़ियों के लिय कोर्ट की लम्बाई व चौड़ाई 45 x 25 फ़ीट का होता है।
  4. कोर्ट के सामने की प्ले रेखा लाइन 16 फ़ीट होती है, खेलते समय इस लाइन से ऊपर हिट करना होता है।
  5. कोर्ट सामने की दीवार की कुल लम्बाई 20 फ़ीट होती है।

स्क्वैश बॉल की प्रकार ( Types of Squash Ball)

  • स्क्वैश बॉल बहुत प्रकार की होती है, जो की उसकी स्पीड और उछाल उसकी रंग से पता चलता है।
  • नीले रंग की बॉल उछलने में और स्पीड में सबसे अच्छी होती है।
  • लाल रंग की बॉल की गति सामान्य होती है, और इसका उछाल बहुत ही अच्छा होता है।
  • हरे व सफेद रंग की गति बहुत कम और उछाल सामान्य होता है।
  • पिले रंग की बॉल की गति बहुत कम गति और उछाल भी कम होता है।
  • सबसे कम गति और उछाल नारंगी व गहरे पिले रंग की बॉल का होता है।
स्क्वैश बॉल की प्रकार
FAQ About Squash Tennis Sports
Question- How do you score in squash?

Answer- For the win of the match, the opponent who wins 3 matches out of 5 matches is the winner of the match.

Question- How many times can the ball hit the floor in squash?

Answer- You cannot hit the ball twice You cannot touch the ball during the game. While doing service, one foot should be inside the service box.

Question- What is the difference between a squash racket and a tennis racket?

Answer-Squash court and tennis court are different,
and there is a lot of difference between the ball of the two sports.

Question- Can the ball hit any wall on the serve in squash?

Answer- The ball must only hit the front wall during the service.

Question- Is Tennis harder than squash?

Answer- Both the games are very tough and quick games.

Question- Are all squash courts the same size?

Answer- The length and width of the court for one player is 31 x 28.5 feet,
and the length and width of the court for two players is 45 x 25 feet.

Question- How long is a squash court in Meter?

Answer- The length and width of the court for one player is 9.44 x 8.68 Meters,
and the length and width of the court for two players is 13.7 x 7.62 Meters.

Question- How high is the net in squash?

Answer- The play line in front of the court is 16 feet and the wall is 20 feet in length.

Question- How much does a squash court cost?

Answer- 310Rs Squre Feet.

Question- Where is squash most popular?

Answer- United States, Egypt and England.

Squash Tennis Championship

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1. ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।

तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी।

कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके। क्यू की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना कैसे जानकारी के खेल लेते है।

जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किस प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप
ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो। ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकती है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की एक्सप्रिन्स के लिय और अपने तयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।

इसका इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। कैसे भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी Gosportsindia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Comment