Throw Ball थ्रो बॉल [History, Rules, Equipment, Facts, & Championship]
May 14, 2024 | by admin
Throw Ball थ्रो बॉल, Throw Ball in India, थ्रो बॉल के नियम, Throw Ball Court, Throw Ball Championship, FAQ About Throw Ball Sports, Throw Ball Federation of India (TFI).
ThrowBall History यह खेल Volleyball की तरह ही होता है, यह बहुत ही रोमाँचक खेल है। यह आउट डोर खेल है। इसका कोर्ट आयताकार होता है।
जिस प्रकार Kabaddi का होता है। इस खेल को 1930 की दशक में महिलावो के द्वारा खेला जाता था। 1990 के बाद यह पुरुषो व महिलावो दोनों के द्वारा खेला जाने लगा।
Throw Ball in India
Table of Contents
भारत में इस खेल की शुरुवात महिला खेल के रूप में 1940 में चेन्नई में हुई। परन्तु वर्तमान समय में यह खेल महिला व पुरुष दोनों में खेला जाता है।
थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (TFI) का गठन 1990 में नेशनल चैंपियन के साथ ही हुआ। तथा इस खेल के नियमो बंगलौर में 1950 में लागु किया गया।
Throw Ball Federation of India (TFI)
Sports | Throw Ball |
Started | 1940 |
President | Bala Bachchan |
Secretary | Naresh Mann |
Throw Ball Rule | Rules_Throw_New |
Affilated | International Throw Ball Federation (ITF) |
Official Website | CLICK HERE |
थ्रो बॉल के नियम
- Throw Ball Rules इस में दो टीम भाग लेती है, प्रत्येक टीम में 7 या 9 खिलाडी होते है।
- एक खेल कुल 25 अंको का होता है, जो टीम पहले 25 अंक या स्कोर बना लेती है, वह टीम विजयता होती है।
- इस खेल में बॉल को नेट ऊपर से फेखा जाता है, दूसरा टीम का खिलाडी बॉल को पकड़ कर वापस फेकता है।
- What are the rules and regulations of Throwball? खेल के दौरान बॉल को पकड़ने के लिय तीन सेकंड का समय होता है।
- खेलते समय के दौरान बॉल को पकड़कर (जो की कंधे से ऊपर होना चाहिय) फेकना होता है।
- मैच के दौरान या बॉल को पकड़ते समय खिलाडी को जमीन से जुड़े रहना होता है।
- थ्रो बॉल मैच के कुल तीन सेट होते है, जो टीम 2 सेट जित लेती है। वो ही विजयता होती है।
- रेफरी की सिटी के 3 सेकंड के अंदर सर्विस करने होती है।
Throw Ball Court
- इस खेल के मैदान आयताकार होता है।
- थ्रो बॉल का कोर्ट वॉलीबॉल कोर्ट से बड़ा होता है।
- मैदान के बिच में नेट लगा होता है, जो की दोनों तरफ लगे दो पोल से जुड़ा होता है।
- खेल मैदान के बिच में लगे नेट की कुल उचाई 2.2 मीटर या 7.22 फिट होती है।
- खेल मैदान की लम्बाई व चौड़ाई 20.20 मीटर (40.03 फ़ीट) x 18.30 मीटर (60.04 फ़ीट) होती है।
- थ्रो बॉल में काम ली जानी वाली बॉल की साइज़ थोड़ी बड़ी होती है।
- बॉल का कुल वजन 400 से 450 ग्राम होता है।
FAQ About Throw Ball
Answer- It is not allowed to catch the ball simultaneously by two players. The ball is thrown with one hand just above the shoulder within three seconds of the catch.
Answer- Mr Jagat Singh Chauhan.
Answer- The total height of the net installed in the middle of the playing field is 2.2 meters or 7.22 feet. The length and width of the field is 20.20 m (40.03 ft) x 18.30 m (60.04 ft).
Answer- The total weight of the ball is 400 to 450 grams.
Answer- The end line is marked as a parallel line measuring 12.20 m. Which are 9.20 meters for seniors, juniors.
Answer- The height of Poll 2.2 meters (7.22 ft).
Answer- A team can take two time-outs of 30 seconds each during a set.
Answer- 3 Seconds.
Answer- Karnataka’s Sabiya S is probably India’s best throwball player.
Answer- Naresh Mann.
Answer- No .
Throw Ball Championship
चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप 2. ओपन चैंपियनशिप
ऑफिसियल चैंपियनशिप
इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है। तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है
वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।
क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।
ओपन चैंपियनशिप
जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।
इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।
इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।
नोट
आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है
तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।
Admin-
आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।
धन्यवाद –
JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE
RELATED POSTS
View all