Basketball बास्केटबॉल [History, Rules, Equipment, Court, & Championship]

Basketball बास्केटबॉल, Basketball in India,  Basketball League, बास्केटबॉल मैदान, Basketball Rules in India, Basketball Federation of India (BFI), https://www.basketballfederationindia.org, बास्केटबॉल चैंपियनशिप, FAQ About Basketball Sports.

बास्केटबॉल बहुत ही रोमांचित खेल है, इस खेल वर्तमान समय में काफी लोकप्रियता मिली है। हालांकि बास्केटबॉल का इतिहास? बहुत ही पुराना है।

यह खेल काफी पुर्तीला है। इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों में अच्छी लम्बाई अथार्त उनकी हाइट अच्छी होती है। जिनका उनको गोल करने बहुत ही फायदा मिलता है।

इस खेल की शुरुवात अमेरिका के जेम्स नाइस्मिथ नामक फिजिकल एजुकेशन करने वाले एक विधार्थी सन 1891 में एक टोकरी को बांध कर की थी। इसकी बाद से इस खेल में समय के साथ काफी परिवर्तन हो चके है।

Basketball in India

Basketball बास्केटबॉल [History, Rules, Equipment, Court, & Championship]

पहली Basketball चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित की गई। बास्केटबॉल खेल की शुरुवात लगभग 1930 में हो चुकी थी। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा ही सभी प्रकार की चैंपियनशिप को आयोजित किया जाता है, जिसका घटन 1950 में हुआ।

BFI के द्वारा पहली चैंपियनशिप का आयोजन 1934 में करवाया गया। भारत में इस खेल को काफी पसंद किया जाता है। इस खेल 1936 में इस खेल को  International Basketball Federation (FIBA) से जोड़ दिया गया।

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Basketball Federation of India

SportsBasketball
Started In India1930
FederationBasketball Federation Of India (BFI)
Affiliated byFIBA
SecretaryChander Mukhi Sharma
Basketball ACTCBasketball ACTC 2020-21
Official WebsiteCLICK HERE

बास्केटबॉल मैदान

बास्केटबॉल मैदान

बास्केट बॉल खेल का मैदान Volleyball, Basketball, फुटबॉल, हॉकी और हैंडबॉलकबड्डी के तरह आयताकर होता है। यह खेल का मैदान सीमेंट फर्श/लकड़ी से बना होता है।

बास्केटबॉल मैदान की लम्बाई चौड़ाई? 18 x 15 मीटर  होती है।  Basketball court (size) dimensions in Feet?  59.0551 फिट x 49.2126 फिट होती है।

इस आयताकार मैदान को बिच में से सीधी रेखा दो भागो में विभाजित किया जाता है। मैदान के दोनों और एक-एक बास्केट बना होता है। बास्केटबॉल कोर्ट मेज़रमेंट? जिसके ऊंचाई 10 फिट होती है। इसके पास बने ‘डी’ आकर के अर्धवृताकार बना होता है,

जो की 1.80 मीटर का होता है। तथा इनडोर या आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट में रोशनी के लिय इस प्रकार लिय लाइट लगाई जाती है जिस से खेलते समय खिलाड़ियों उनको समस्या नहीं हो।

Basketball League

United Basketball Alliance (UBA) भारत में पुरुषों की पहली प्रोफेस्सनल बास्केटबॉल लीग है, जिसमें आठ टीमें शामिल हैं। UBA का का ऑफिस पुणे में स्थित है, और इस शहर की टीम का नाम पुणे पेशवा है।

पहला UBA मैच 17 जुलाई 2015 को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। जो की बेंगलुरु बीस्ट और पुणे पेशवा के बीच खेला गया था।

यह मैच पुणे पेशवा ने जीता था क्योंकि उन्होंने 88-81 से जीत हासिल की थी। इसने भारत में पहली बार एक प्रोफेसनल बास्केटबॉल लीग को खेला गया।

Basketball LeagueUBA Pro Basketball League
TeamBengaluru Beast and Pune Peshwa
TitlesChennai Slam
TVTen Sports and Ten Action
Official WebsiteCLICK HERE

Basketball Rules in India

Basketball rules and regulations

  • इस बास्केटबॉल में खिलाड़ी की संख्या? एक टीम में कुल 12 खिलाडी होते है, जिन में से basketball players 5 खिलाडी खेल में भाग लेते है।
  • basketball time duration बास्केटबॉल मैच का कुल समय पचास मिनट का होता है।  जिनमे 10 मिनट का रेस्ट होता है, 10-10 मिनट के चार क़्वार्टर होते है।।
  • इसके अलावा खलेते समय कुछ गलती हो जाये तो बॉल डैड मानी जाती है।
  • अगर कोई भी खिलाडी बॉल को दोनों हाथ लगाने के बाद दो कदम से ज्यादा चलता है,या बिना ट्रिब्लिंग के तो उसे ट्रैवलिंग फ़ाउल कहते है।
  • बास्केटबॉल के नियम हिंदी में? अगर दोनों टीमों के बराबर अंक हो तो मैच को निर्णय ऍमपायर ही सुनाएगा।
  • अगर कोई खिलाडी कोर्ट की बहार की लाइन को टच करता है, तो खेल से बहार हो जाता है।
  • खेल बास्केटबॉल का वजन कितना होता है, NBA Official Game Ball is a size 7 basketball जिसकी कुल price 2000/-
बास्केटबॉल खेलने के फायदे
बास्केटबॉल खेलने के फायदे

इस खेल खेलने के काफी सारे फायदे है, आप सदैव फिट रहिगे। आप की हाइट यानी आपकी लम्बाई बढ़ने के कई गुना चांस बढ़ जाते है। इसके अलावा टीम वर्क करना सिख सकते है।

आपका शरीर मजबूत और आपका स्टेमिना काफी अच्छा हो जाता है, अगर आपका वजन ज्यादा है, तो इस तरीके से Weight Loss भी कर सकते है।

बास्केटबॉल चैंपियनशिप

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है, तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है।

वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है, तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाहिय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप
ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।

इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।

FAQ About Basketball Sports
Question- How many players are in basketball?

Answer- 5 player.

Question- Who is the famous player of basketball?

Answer-  LeBron James.

Question- How long is basketball halftime?

Answer- 15 Minutes.

Question- Who is the god of basketball?

Answer- Michael Jordan.

Question- Who is the richest basketball player?

Answer- Michael Jordan
Net Worth – $1.65 Billion

Question- Who is better Kobe or LeBron?

Answer- LeBron.

Question- बास्केटबॉल कहाँ का राष्ट्रीय खेल है?

Answer- एस्तोनिया।

Question- बास्केटबॉल को राजस्थान का राज्य खेल कब घोषित किया गया?

Answer- बास्केटबाॅल को राज्य खेल का दर्जा 1948 में दिया गया।

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है।

जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Comment