Handball हैंडबॉल [History, Rules, Equipment, Court, & Championship]

Handball हैंडबॉल

Handball हैंडबॉल, Handball in India,  Handball court Measurements in Meters, Handball Ball, Handball League India, Handball Rules and Regulations, Handball Federation of India/हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हैंडबॉल चैंपियनशिप, हैंडबॉल का वजन पुरुषों के लिए कितना होता है, FAQ About Handball Sports.

हैंडबॉल खेल काफी शानदार और जोशीला खेल है, Football और हैंडबॉल दोनों खेल दोनों समान ही है, परन्तु फुटबॉल के खेल में पैरो का उपयोग किया जाता है।

और हैंडबॉल में बॉल को हाथो से पास किया जाता है और दोनों खेलो का गोल पोस्ट एक समान ही होता है। भारत में हैंडबॉल की शुरुआत कब हुई ? इस खेल की शुरुवात लगभग 1860 में हुई।

इस खेल को 1974 में एशियाई फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और इंटरेनशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा सदस्य्ता दी गई। हैंडबॉल को ओलंपिक में कब शामिल किया गया ? इसको 1972 में म्यूनिख ओलिंपिक में शामिल गया।

Handball in India

Handball हैंडबॉल [History, Rules, Equipment, Court, & Championship]

भारत में हैंडबॉल का प्रचलन वर्तमान समय में काफी अच्छा देखने को मिला है, Handball Federation of India की स्थापना सबसे पहले भारत में हरियाणा में हुई थी। इसकी स्थापना हरियाणा के जाट श्री जगत सिंह लोहान ने की थी।

जो फिजिकल एजुकेशन के छात्र थे। श्री लोहान के द्वारा इंडिया में नेटबॉल, थ्रोबॉल जैसे कई खेलो के संस्थापक रहे है। पहली पुरुष नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 1972 में रोहतक, हरियाणा में हुई।

(HFI) हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया

SportsHandball
Federation Handball Federation of India (HFI)
Chief National CoachMr. Mohinder Pal (NSNIS Patiala)
AffiliatedAsian Handball Federation
SecretaryJagat Singh Lohan
Official WebsiteCLICK HERE

हैंडबॉल के नियम/Handball Rules and Regulations

इस खेल में मैच का या खेलने का समय 30-30 मिनट होता है, हैंडबॉल मैच का समय और अंतराल (इंटरवल ) होता है? जिन में से दोनों के बिच में 10 मिनट का अंतराल होता है। दोनों टीमों के बराबर स्कोर होते है,

या मैच टाई होता है, तो पांच मिनट के पश्चात फिर से पांच – पांच मिनट का खेल होता है। अगर इस में भी दोनों टीम बराबर होती है तो फिर अंत में 7 मीटर थ्रो बॉल से फैसला किया जाता है।

हैंडबॉल में खिलाड़ियों की संख्या (खेल मैदान में) होती है? कुल खिलाड़ियों की संख्या 16 होती है

परन्तु मैदान में खेलने वाले खिलाडी या एक बार में मैदान में कुल 7 खिलाडी होते है। और खेल को स्टार्ट करने के ले कम से कम 5 खिलाडी होना आवश्यक है।

हैंडबॉल के नियमो के अनुसार सभी खिलाड़ियों एक जिसे ड्रेस पहनना आवश्य्क है, परन्तु गोलकीपर की ड्रेस अलग होती है। खिलाड़ियों की ड्रेस के पीछे खिलाड़ी के नंबर लिखे होते है। जिन से हे खिलाड़ियों की पहचान होती है।

Handball court Measurements in Meters

Handball court Measurements in Meters

हैंडबॉल खेल का मैदान आयताकार जो की कबड्डी, Football, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, जैसे खेल मैदानों की तरह होता है। इस खले मैदान के दोनों तरफ दो गोल पोस्ट बनी होती है।

handball court measurements in meters जहा खिलाड़ी गोल करते है। हैंडबॉल कोर्ट की माप या हैंडबॉल का मैदान ? की कुल लम्बाई व चौड़ाई 40 x 20 M होती है, इस मैदान के बीचो बीच एक लाइन बनी होती है

जो मैदान को दो भागो में विभाजित करती है, जिसे साइड लाइन या सेण्टर लाइन कहते है। Handball court Dimensions दोनों तरफ बनी गोल पोस्ट के मदय दुरी 3 मीटर होती है, और Handball Goal Post इन गोल पोस्ट की लम्बाई 2 मीटर होती है।

Handball Ball
Handball Ball

हैंडबॉल में खेले जाने वाली बॉल गोलाकार होती जो की सिंथेटिक चमड़े की मने होती है। हैंडबॉल का वजन पुरुषों के लिए कितना होता है? बॉल का कुल वजन 430 से 475 ग्राम होता है, तथा जिसके साइज या परिधि 55 से 60 सेंटीमीटर होती है।

तथा महिलाओं के लिए हैंडबॉल का वजन कितना होता है ? का कुल वजन 325 से लेकर 375 ग्राम होता है, तथा कुल परिधि 54 से 56 सेंटीमीटर होती है। हैंडबॉल में रेफरी की संख्या दो होती है, और रेफरी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है।

Handball League India

हैंडबॉल लीग की शुरुवात मार्च 2021 में की जानी थी, इस लीग को Premier Handball League (PHL) नाम दिया गया जो की पुरुष हैंडबॉल लीग है।

इस लीग को बास्केटबॉल लीग व बॉक्सिंग लीग जिसे लॉन्ग टर्म अधिकार है।

Handball LeaguePremier Handball League (PHL)
TVSony Pictures Networks India
Start in IndiaMarch 2021
Official WebsiteCLICK HERE
FAQ About Handball Sports
Question- Handball national game of which country?

Answer- Iceland.

Question- Who is the captain of the Indian handball team?

Answer- Captain Deepak Ahlawat.

Question- What are the 3 basic types of shots in handball?

Answer- the passing shot, the kill shot, and the middle shot.

Question- What size is a handball?

Answer- 15 to 16.75oz.

Question- Who is the most famous handball player?

Answer- Mikkel Hansen, India Player (Satpal Singh).

Question- How many players are in a handball team?

Answer- 6 Player.

Question- हैंडबॉल खेल का जनक कौन सा देश है?

Answer- आइसलैंड।

Question- भारत में हैंडबॉल कब प्रारम्भ हुआ था?

Answer- 1955

Question- हैंडबॉल खेल में पुरुषों के लिए खेल का समय कितना होता है?

Answer- हैंडबॉल खेल में 30-30 मिनट के दो अर्द्ध पारी होती हैं।
दोनों अर्द्ध परियो के मध्य 10 मिनट का अंतराल होता है।

Question- आधुनिक हैंडबॉल खेल कब और कहां शुरू हुआ था?

Answer- हैंडबॉल गेम की उत्पत्ति 19वीं शताब्दी में डेनमार्क, स्विडन और जर्मनी में हुई ऐसा माना जाता है।
आधुनिक हैंडबॉल को म्यूनिख में हुए 1972 ओलिंपिक में पहली बार शामिल किया गया।

Question- हैंडबॉल ग्राउंड का सेंटर लाइन की लंबाई कितनी होती है?

Answer- हैंडबॉल मैदान की लंबाई 38 मीटर से 44 मीटर तक हो जाती है।

Question- हैंडबॉल गोल पोस्ट की ऊंचाई कितनी होती है?

Answer- गोल पोस्ट की लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर होती है।

Question- हैंड बॉल का वजन पुरुषों के लिए कितना होता है?

Answer- बॉल का कुल वजन 430 से 475 ग्राम होता है।

Question- हैंडबॉल में पेनाल्टी लाइन गोल लाइन से कितनी दूरी पर होती है?

Answer- छह मीटर रेखा – यह रेखा गोलकीपर और खिलाड़ियों के आराम के बीच विभाजन का प्रतिनिधित्व करता है।

Question- हैंडबॉल में कितने खिलाडी होते है?

Answer- हैंडबॉल में कुल 6 खिलाडी होते है।

Question- हैंडबॉल में रेफरी की संख्या कितनी होती है?

Answer- हैंडबॉल में रेफरी की संख्या दो होती है।

हैंडबॉल चैंपियनशिप

आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप
ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है। तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है

वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाहिय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा।

किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है- Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

2 thoughts on “Handball हैंडबॉल [History, Rules, Equipment, Court, & Championship]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RBSE Class 10th Result 2023 (जारी) | राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखे TNDTE Typewriting Results 2023 (OUT) Date, Check Online Rajasthan Computer Teacher Admit Card Download 2022 Rajasthan board class 5th and 8th Result Release Rajasthan Board Class 12th Arts Result जारी Army ASI Pune Boys Sportsmen Bharti 2022 Bachchan Pandey Movie Download Tickets Booking Kali Bai Scooty Yojana 2022 Apply Online