Chess Boxing शतरंज बॉक्सिंग, Chess Boxing in India, Chess Boxing Organisation Of India, चेस बॉक्सिंग के नियम, Chessboxing Championship, FAQ About Chess Boxing Sports.
चेस बॉक्सिंग का इतिहास चेस व बॉक्सिंग के खेल के मिलाप को ही चेस बॉक्सिंग कहा जाता है, या शतरंज बॉक्सिंग भी कह सकते है।
भारत के साथ साथ Chess-Boxing विश्व के 14 देशों में खेलो जाता है। यह खेल शारीरिक व मानसिक ताल मेल का खेल है। इस खेल में एक राउंड Chess या शतरंज का होता है, व एक राउंड Boxing का होता है।
Chess Boxing in India
Table of Contents
चेस-बॉक्सिंग का विस्तार भारत में काफी तेजी से फैल रहा है। भारत में इस खेल के 400 से अधिक खिलाडी रेजिस्टर्ड है। वर्ल्ड एमेच्योर शतरंज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली माधवी गोंबरे है।
इस खेल को भारत के अनेक स्थानों पर खेला जाता है। जैसे – कोलकता, महाराष्ट्र, बॉम्बे, मद्रास, बंगलौर आदि है।
Chess Boxing Organisation Of India
NOTE – यह खेल Indian Olympic Association (IOA) and Ministry of Sports & Youth Affairs, Govt. of India से सम्बंधित नहीं है। यह एक प्राइवेट संस्था है। इस खेल से सम्बंधित कोई भी चैंपियनशिप से गोवेर्मेंट या सरकारी लाभ नहीं मिल पाएगा जैसे – सरकारी नौकरी (Sports Quota), पदक Case Prize Money आदि।
Sports | ChessBoxing |
President | Montu Das |
Khelo India | Download |
Founder | MR. Montu Das |
World Chess Boxing Organisation (WCBO) | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
चेस बॉक्सिंग के नियम
- Chess Boxing Rules इस खेल को खेलने के लिय चेस और बॉक्सिंग दोनों में परांगत होना चाहिय।
- खेल को खेलने के लिय एक राउंड शतरंज का होता है, और एक राउंड मुक्केबाज़ी का होता है।
- How do you play chess boxing? यह खेल दो खिलाड़ियों के मध्य होता है, इस मैच के कुल 11 राउंड होती है।
- मैच में 6 राउंड शतरंज के और 5 राउंड बॉक्सिंग के होती है।
- 11 राउंड के मध्य में 1 मिनट का रेस्ट होता है।
- खिलाडी के कानो पर हैडफ़ोन लगा होता है, जिस से उन्हें बहार की आवाजे ना सुने।
- शतरंज खेल का राउंड 12 मिंट का होता है, अर्थार्त हर 10 सेकंड में एक गोटी चलना अनिवार्य है।
- अगर खिलाडी ऐसा नहीं करता है, तो उसे रेफर के द्वारा चेतावनी दे जाती है।
- खेल के अंक बॉक्सिंग मैच के अनुसार ही दिए जाते है, जब तक की शतरंज का परिणाम सामने ना आये।
- दोनों के परिणाम को देख कर ही विजेता घोसित किया जाता है।
- मैच को जितने के लिय एक ”चेक – मेट” करना अनिवार्य है, इसकी अलावा आप बॉक्सिंग में ”नॉक-आउट” कर भी मैच को समाप्त कर सकते है।
- प्रतियोगिता के दौरान शतरंज के खेल में खिलाडी की रेटिंग कम से कम 1800 होनी चाहिय।
Chessboxing Championship
चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप 2. ओपन चैंपियनशिप
ऑफिसियल चैंपियनशिप
इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।
तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।
क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।
ओपन चैंपियनशिप
जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।
इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।
नोट
आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है।
जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।
FAQ About Chess Boxing Sports
Answer- Madhavi Gombre.
Answer- Germany, the United Kingdom, India, and Russia.
Answer- Chess teaches you to think about the next moves, it also develops intellectual ability.
Answer- No.
Answer- Two.
Answer- You must do a “check mate” or then “knock out” in the boxing ring.
Answer- Frank ‘Anti Terror’ Stoldt.
Answer- Lepe Rubingh.
Admin-
आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।
धन्यवाद –
JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE