Netball नेटबॉल, Netball in India, Netball Federation of India (NFI), Netball Court, Netball Rules, FAQ About Netball Games, Netball Championship.

नेटबॉल खेल Basketball के खेल की तरह ही होता है, यह खेल ज्यादातर महिलावो के द्वारा खेला जाता है। यह एक इनडोर खेल है, जिस प्रकार Wrestling लीग, Kabaddi लीग, होती है।

उसे प्रकार नेटबॉल की ब्रिटेन में नेटबॉल सुपरलीग, ऑस्ट्रेलिया में सनकॉर्प सुपर नेटबॉल और न्यूजीलैंड में ANZ प्रीमियरशिप आदि है। इस खेल की शुरूवात इंग्लैंड में हुई, 1960 में इस खेल के नियम बनाये गये।

Netball in India

Netball in India

भारत में नेटबॉल की शुरूवात महिलावो के द्वारा लगभग 1926 में हुई। Netball Federation of India (NFI) की शुरूवात भारत में 1978 में हुई।

यह फेडरेशन भारतीय ओलिंपिक संघ व मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स के द्वारा मान्यता प्राप्त है। भारत में Handball, नेटबॉल और थ्रोबॉल खेलों के संस्थापक/पिता श्री जगत सिंह चौहान को कहा जाता है।

Netball Federation of India (NFI)

EventNetball
Started1978
PresidentVAGISH PATHAK
Mob: 9811761111
affiliationINF
Official WebsiteCLICK HERE

नेटबॉल कोर्ट

नेटबॉल कोर्ट

Netball Rules

What are the basic rules of netball?

  1. नेटबॉल की बॉल का वजन 14 – 15 ओस होता है।
  2. खिलाडी बॉल को अपने हाथ में तीन सेकंड से ज्यादा नहीं रोक सकता है।
  3. अगर कोर्ट से बहार कोई खिलाडी बॉल को छूता है, तो बॉल को बहार मन जाता है।
  4. जब कोई खिलाडी दूसरे खिलाडी को चोट या कोहनी लगता है, तो उसे फ़ाउल मन जाता है।
  5. अगर किसी भी प्रकार का निर्णय रेफरी द्वारा दिया जाता है, और अगर विरोद किया जाये तो उसे पेनल्टी दी जाती है।
  6. एक नेटबॉल खेल में चार 15 मिनट के क्वार्टर होते है।
  7. जिसमें पहले और दूसरे और फिर तीसरे और चौथे क्वार्टर के बीच 4 मिनट का गेप होता है।
  8. हफ-टाइम 12 मिनट तक रहता है।
  9. नेटबॉल में कुल 7 खिलाडी होते है।
Netball Rules

FAQ About Netball Games

Question- What is the difference between netball and basketball?

Answer- Netbal is similar to Basketball, although the rules, equipment, and team numbers vary.

Question- How long is a pro netball match?

Answer- 60 minutes long.

Question- Who is the president of the Netball Federation of India?

Answer- VAGISH PATHAK.

Question- What country is netball most popular in?

Answer- Australia.

Question- What does C mean in netball?

Answer- goal shooter (GS), goal attack (GA), center (C), goal defense (GD), and goal keeper (GK) Netbal Five Position.

Question- Who is the most famous netball player?

Answer- Prachi Tehlan, Priyanka Shah.

Question- Who is the best netball player in the world in 2020?

Answer- Laura Langman, New Zealand.

Question- What age group is netball for?

Answer- 9-11 Year.

Netball Championship
Netball Championship

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।

तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा।

किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है।

जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *