Volleyball वॉलीबॉल [History, Rules, Court, Equipment, Facts & Championship]

Volleyball, Pro Volleyball League (PVL)/RuPay Pro Volleyball League (RPVL), [volleyball federation of India anil agrawal], how to play volleyball tournament, volleyball net height, what is volleyball court size, volleyball rules, वॉलीबॉल हिस्ट्री/हिस्ट्री ऑफ़ वॉलीबॉल, Volleyball Federation of India (VFI), वॉलीबॉल टूर्नामेंट कैसे खेलें, FAQ About Volleyball Sports, वॉलीबॉल का ग्राउंड कितने फुट का होता है?.

वॉलीबॉल एक खेल है जो पूरे भारत में खेला जाता है, ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में। यह एक लोकप्रिय मनोरंजन खेल है। History of volleyball in hindi एशिया में भारत 5 वें स्थान पर था।

युवा और जूनियर स्तरों में अच्छा करते हुए भारत 2003 की विश्व युवा चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर आया था। वर्तमान में, खेल के लिए एक बड़ी समस्या स्पोंसर्स की कमी है। भारतीय सीनियर पुरुष टीम वर्तमान में दुनिया में 131 वें स्थान पर है।

वॉलीबॉल हिस्ट्री

volleyball

(VFI) का गठन वर्ष 1951 में हुआ था। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के गठन से पहले, खेल को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा नियंत्रित किया गया था। वर्ष 1936 से 1950 तक केवल पुरुषों के लिए। पहली चैंपियनशिप वर्ष 1936 में लाहौर (अब पाकिस्तान) में आयोजित की गई थी।

Volleyball federation of india ka gathan kis varsh hua 1951 में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया था और इसकी पहली बैठक लुधियाना (पंजाब) में आयोजित की गई थी।

Volleyball Court Size

वॉलीबॉल कोर्ट 18 मीटर (59 फीट) लंबा और 9 मीटर (29.5 फीट) चौड़ा खेला जाता है, जिसे एक मीटर (40-इंच) चौड़े जाल द्वारा दो 9 m × 9 m हिस्सों में विभाजित किया जाता है

ताकि शीर्ष पर रखा जा सके पुरुषों की प्रतियोगिता के लिए कोर्ट के केंद्र के ऊपर नेट 2.43 मीटर (7 फीट 11 5/8 इंच) और महिलाओं की प्रतियोगिता के लिए 2.24 मीटर (7 फीट 4 1/8 इंच) हैं, ये ऊंचाई प्रोफेशनल और जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए हैं।

Volleyball Rules

  • volleyball federation of india rules खेल के समय, नेट के प्रत्येक पक्ष पर 6 खिलाड़ी होंगे, एक तरफ से अधिकतम 3 हिट किए जा सकते हैं।
  • एक खिलाडी बॉल को दो बार टच नहीं कर सकता है। (ब्लॉक को हिट के रूप में नहीं जाना जा सकता है) लेकिन गेंद को सर्विस के दौरान नेट से खेली जा सकती है।
  • अगर बॉल लाइन टच होती है तो उसे सही माना जायगा।
volleyball game

  • गेंद को किसी भी खिलाड़ी के शरीर के किसी भी हिस्से को छूने की अनुमति है।
  • यदि खेलते समय बॉल हाथो में होल्ड होती है, या वो बॉल को फेकता है तो उसे फाउल माना जाता है।
  • एक खिलाड़ी लाइन से 10 फीट की दूरी पर होने पर पास या ब्लॉक नहीं दे सकता है।
  • गेंद को पास करने के बाद, फ्रंट लाइन खिलाड़ी अपनी स्थिति बदल सकते हैं।
  • मैच सेट से बने होते हैं, सेट टूर्नामेंट के स्तर पर निर्भर करता है।
  • मैचों के 3 सेट, जिसमें 2 सेट 25 अंकों के हैं, और 3 एक 15 अंक हैं। हर सेट में, आखिरी खिलाड़ियों को मैच जीतने के लिए लगातार 2 स्कोर लेने होते हैं।
  • जिस टीम ने 2 सेट जीते हैं, वह विजेता होगी।
  • यदि एक मैच 5 सेट का है, तो 4 सेट 25 अंकों के होंगे, और शेष 15 अंक हैं।
  • किसी टीम को आखिर में 2 अंक लगातार लेने होते है, तभी उसे विजयता माना जाता है।
  • 3 सेट जीतने वाली टीम विजेता होगी।

Volleyball Federation of India (VFI)

EVENTVolleyball
PresidentAnil Agrawal
AbbreviationVFI
HeadquartersChennai, India
Founded1951
Official websiteCLICK HERE

Pro Volleyball League (PVL)/RuPay Pro Volleyball League (RPVL)

प्रो वॉलीबॉल (PVL), RuPay के रूप में जाना जाता है क्योंकि प्रो वॉलीबॉल लीग, लेकिन कुछ स्पॉन्सरशिप कारणों से, तो भारत के पास एक पेशेवर पुरुषों की इनडोर वॉलीबॉल लीग है। जिसका उद्घाटन सत्र फरवरी 2019 था।

भारत के वॉलीबॉल फेडरेशन और बेसलाइन उपक्रमों के बीच एक पहल लीग है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क भारत को एक लीग दिखाता है।

Pro Volleyball League (PVL)/RuPay Pro Volleyball League (RPVL)

RuPay लीग के उद्घाटन वर्ष में, चेन्नई की जीत थी। हर टीम में 2 आरक्षित खिलाड़ी और 12 अन्य खिलाड़ी होते हैं। प्रत्येक टीम का कोष 75 लाख है, और टीम नीलामी और खिलाड़ी ड्राफ्ट के आधार पर चुनी जाती है।

कुल 117 खिलाड़ी 5 भागों में विभाजित हैं – अंतर्राष्ट्रीय आइकन, भारतीय आइकन, वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अंडर -21 खिलाड़ी। अंतर्राष्ट्रीय आइकन खिलाड़ी एक मसौदा पद्धति के माध्यम से चुने जाते हैं, जहां भारतीय खिलाड़ी नीलामी द्वारा चुने जाते हैं। पंजाब के रणजीत सिंह भारत में प्रथम स्थान पर हैं। अहमदाबाद के डिफेंडर्स ने नीलामी में उसके लिए 1 लाख रुपये दिए।

सीजन 1 में कुल 18 मैच हैं। प्रत्येक टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के विपरीत होते हैं, खिलाड़ी राउंड-रॉबिन के रूप में होते हैं, जिसमें पहली 4 टीमें सेमीफ़ाइनल में जाती हैं। सीजन 1 का आयोजन कोच्चि में राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम और चेन्नई में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया था।

Sport Volleyball League
CEOJoy Bhattacharjya
PalaceRajiv Gandhi & Jawaharlal Nehru Indoor Stadium
TVSony Pictures
SponsorRuPay
Official websiteCLICK HERE

वॉलीबॉल टूर्नामेंट कैसे खेलें

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।

तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाहिय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप
ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

FAQ About Volleyball Sports
Question- volleyball federation of India ka gathan kis varsh Hua?

Answer- 1951.

Question- How many players (Play) in volleyball?

Answer- 6 Player.

Question- 1 टीम वॉलीबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

Answer-  6 खिलाड़ी होते है।

Question- वॉलीबॉल खेल कितने टाइम का होता है?

Answer- एक खेल में 5 सेट होते हैं, और पहले 4 सेट 25 अंकों के होते हैं। अगर पहले दो सेटों में स्कोर दोनों के अंक बराबर है, तो पांचवा सेट 15 अंकों का होता है।

Question- वॉलीबॉल में बॉल का वजन कितना होता है ?

Answer- 280-300 ग्राम तक होता है। 

Question- वॉलीबॉल में कितने नंबर का प्लेयर सर्विस करता है?

Answer- टीम में में भाग लेने वाला कोई भी खिलाडी पर ज्यादातर खिलाडी सर्विस का क्षेत्र के पिछली लाइन में खड़े खिलाडी ही सर्विस करते है। 

Question- वॉलीबॉल का ग्राउंड कितने फुट का होता है?

Answer- 18 मीटर (59 फ़िट) लंबा और 9 मीटर (29.5 फ़िट) चौड़ा होता है। 

Question- वॉलीबॉल नेट की लम्बाई कितनी होती है

Answer- 18 मीटर लम्बी होती है। 

Question- वॉलीबॉल में पुरुषों के लिए नेट की हाइट कितनी होती है?

Answer- 9 मीटर चौड़ाई होती है। 

Question- वॉलीबॉल को ओलंपिक में कब शामिल किया गया?

Answer- अटलांटा 1996 ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया। 

Question- वॉलीबॉल खेल का आविष्कार कब और किसने किया?

Answer- विलियम जी मोरगन 1895 ने सन में किया। 

Question- वॉलीबॉल किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

Answer- श्रीलंका। 

Question- Olympic volleyball net height in feet?

Answer- The net height of a volleyball game at the Olympics is 7 feet,
11 5/8 inches for men, and 7 feet, 4 1/8 inches for women.

Question- What is the size of volleyball net?

Answer- It is 18 meters long.

Question- bhartiya volleyball sangh ki sthapna kab hui?

Answer- 1951 में हुआ था।

Question- Who is Presdent Volleyball Federation of India?

Answer- Anil Agrawal.

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Comment