Kho-Kho, खो-खो हिस्ट्री, Kho-Kho Rules, Kho-Kho Ground, Kho-Kho Official Website/Kho-Kho Federation of India (KKFI), खो-खो चैंपियनशिप, FAQ About Kho-Kho Games, Who is the famous player of Kho Kho.

ये खेल भारत का फेमस खेल है इसे बचपन से से खेला जाता रहा। इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अधिक रहा है। ये एक टैग टीम गेम है। इस खेल का आविष्कार भारत में हुआ है। खो -खो एक पारम्परिक खेल जो स्कूलों का काफी पसंदिता खेल है।

खो-खो हिस्ट्री

Kho-Kho खो -खो [History, Rules, Equipment, Facts, & Championship]

Introduction of kho kho ये एक टैग टीम गेम है। इस खेल का आविष्कार भारत में हुआ है। खो -खो एक पारम्परिक खेल जो स्कूलों का काफी पसंदिता खेल है।

पहले बार इस खेल को 1949 को स्वीडन और डेनमार्क में प्रदशित किया गया। भारत में पहली बार खो – खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (K.K.F.I.) की स्थापना 1956 में की गई।

तथा फेडरेशन की स्थपना के पश्चात पहली नैशनल खो -खो चैम्पयनशिप का आयोजन 1959 -60 में आन्ध्रप्रदेश में किया गया। तथा 1982 में पहले बार खो – खो को पहली बार एशियाई खेलो में डेमो के रूप में शामिल किया गया।

इसे समय खो -खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (K.K.F.I.) ने फेडरेशन कप के रूप में एक चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिय ‘अंतर्राष्ट्रीय खो -खो फेडरेशन का निर्माण किया गया।

Kho-Kho Rules and regulations

Kho-Kho Ground

Kho-Kho Ground

Kho-Kho Official Website/Kho-Kho Federation of India (KKFI)

SportsKho – Kho
Official Started in India1956
PrisedentSudhanshu Mittal
kho kho Registrationhttps://khokhofederation.in/ORS/login
 Official WebsiteCLICK HERE
FAQ About Kho-Kho Games
Question- खो खो में कितने खिलाडी होते है/How many players are on the Kho-Kho team?

Answer- 17 Player.

Question- खो खो का मैदान कितना लंबा चौड़ा होता है/What is the measurement of Kho Kho?

Answer- इस मैदान की लम्बाई 27x 16 मीटर (89 x 52 फ़ीट) होती है।

Question- खो खो मैदान में एक बार में कितने धावक एंट्री करते हैं?

Answer- 9 Player.

Question- खो खो खेल की समय सीमा सीनियर वर्ग के लिए कितनी होती है?

Answer- The time limit for the game is not more than 37 minutes.

Question- खो खो मैच का टाइम कितना होता है/What is the timing of Kho Kho?

Answer- खेल के लिए समय सीमा 37 मिनट से अधिक नहीं होता है।

Question- खो खो खेल में फ्री जोन एरिया कितने मीटर का होता है?

Answer- 37 mtr

Question- खो खो खेल में पोल की ऊंचाई क्या होती है?

Answer- 1.20 मीटर के होती हैं।

Question- खो खो के ग्राउंड की लम्बाई व चौडाई कितनी होती है?

Answer- मैदान की लम्बाई – चौडाई 27x 16 मीटर (89 x 52 फ़ीट) होती है।

Question- Who is the famous player of Kho Kho?

Answer- Sarika Kale.

Question- Who is the father of Kho Kho?

Answer- Brij Haldania.

Question- भारत में खो खो फेडरेशन की स्थापना कब हुई हिंदी में?

Answer- 1956

Question- खो खो की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी कौन है?

Answer- सारिका काले महाराष्ट्र की एक भारतीय खिलाड़ी है।

Question- खो खो खेल मे दो पोल के बीच मे कितना अंतर होता है?

Answer- दोनों पोलो के बिच का अंतर 16 मीटर लम्बा और 2.70 मीटर चौड़ा होता है।

खो-खो चैंपियनशिप

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1.ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है। तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है

वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है।

इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा। किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।  

ओपन चैंपियनशिप

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है।

जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी Gosportsindia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *