Wushu वुशु [History, Rules, Equipment, Style, & Championship]

Wushu वुशु [History, Rules, Equipment, style, & Championship]

Wushu वुशु, Wushu in India/भारत में वुशु , Wushu Rule and Scoring, वुशु नियम, Wushu Association of India (WAI), Wushu Championship, FAQ About Wushu Sports, How many types in weight category in wushu.

जिसे की आप जानते है, की वुशु एक मार्सल आर्ट खेल है Wushu game in Hindi इस खेल की पूर्ण जानकारी हिंदी में दी गई है, जैसे की मार्सल आर्ट खेलो में बहुत से खेल आते है जैसे Boxing, मिक्स मार्सल आर्ट, Judo, Taekwondo, कराटे, आदि खेल है

उसी प्रकार जुडो भी एक मार्सल आर्ट खेलो का ही भाग है। वुशु एक चीनी मार्सल आर्ट खेल है। इस खेल को दो भागो में बाटा गया है पहला तालु और दूसरा सांसू सभी प्रकार की खेल की जानकारी निचे दी गई है।

Wushu in India/भारत में वुशु

Wushu वुशु  [History, Rules, Equipment, style, & Championship]

पुराने समय wushu game भारत में इतना प्रचलित नहीं था परन्तु आपने वाली समय में और वर्तमान समय में यह खेल बहुत अधिक प्रचलित है।

तथा वर्तमान समय में भारत की कई खिलाड़ियों ने देश विदेश में पदक जीते है। भारत में इस खेल की शुरुवात भारत में लगभग 1989 में हुई। तब से यह खेल भारत में खेला जा रहा है।

इस खेल को भारत में लाने का श्रेय सर्वगीय श्री आनंद जी काकर को जाता है। भारत में इस खेल की ऑफिसियल फेडरेशन वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया है, जो की WIFE से एफिलिएटेड है।

Wushu Association of India (WAI)

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

EventWushu
Started in India1989
Affiliated byIWUF
President Bhupender Singh
Official Website https://wushuindia.in

वुशु नियम

वुशु नियम में दो प्रकार की पर्तिस्पर्धा होती है।

पहला तालु और दूसरा सांसू दोनों के अलग अलग नियम बताये गए है।

Sanshou Rules

  • इस खेल में दो प्रतियोगी होते है। जिनका एक ही भार वर्ग के होते है।
  • प्रत्येक मैच में तीन राउंड होते है, जो की दो दो मिनट के होते है।
  • तथा प्रत्येक राउंड के बिच में एक मिनट का रेस्ट होता है।
  • अगर किसी भी मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के तीनो राउंड में बराबर स्कोर होता है,
  • तो चौथा राउंड करवाया जाता है। जिसे गोल्डन राउंड कहते है, इस राउंड में जो प्लेयर पहले पॉइंट लेता है। उसे ही विजयता घोसित कर दिया जाता है।
  • मैच के दौरान कोई भी प्रतियोगी अगर सिर, कोहनी या घुटने का प्रयोग करता है, तो उसे पेनल्टी दी जाती है।
  • मैच के दौरान खिलाडी को निचे गिराने के बाद प्रहार करना निषेध है।

Taolu Rules And Weapons

  1. जियान और डाओ (तलवार और ब्रॉडस्वर्ड)
  2. नंदाओ (साउथर्न तलवार)
  3. गन (कुडगेल)
  4. कियान्ग (स्पीयर)

Wushu Rule and Scoring

Wushu Rule and Scoring

इस खेल में दो बराबर भार वर्ग के प्रतिध्वंधि को आपस में रिंग में उतारा जाता है। इस खेल में किक व पंच दोनों का प्रयोग किया जाता है तथा Wrestling की तरह उठा कर रिंग में या रिंग से बहार फेक कर स्कोर लिया जाता है।

वुशु रिंग का आकार 8 x 8 मीटर की होती है। रिंग कुस्ती की तरह मोठे गदो से बने होती है जिस से खिलाडी को चोट कम लगे।

इसके अलावा हाथो में Boxing ग्लव्स और चेस्ट पर चेस्ट गार्ड का प्रयोग किया जाता है। सिर की सुरक्षा के लिय हेड गार्ड का प्रयोग किया जाता है।

Wushu Championship

चैंपियनशिप में आप किस प्रकार हिस्सा ले सकती है। ये दो प्रकार की होती है। 1. ऑफिसियल चैंपियनशिप  2. ओपन चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

ऑफिसियल चैंपियनशिप

इस प्रकार की प्रतियोगिता से अपन काफी लाभ उठा सकते है। जैसे की किसी भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड भर्ती को फायदा ऑफिसियल सर्टिफिकेट से लिया जा सकता है।

तथा गवरमेंट द्वारा दी जाने वाली जो भी सहायता राशि है वो फेडरेशन से समंदित अगर कोई भी टूर्नामेंट खेला है, तो ही प्राप्त होगी। कोई भी स्पोर्ट्स हो आपको उस से समंदित इवेंट ही खेलना चाइय। जिसका पूरा लाभ आप उठा सके।

क्यों की बहुत से फ़र्ज़ी टूर्नामेंट होते जो खिलाडी बिना किसी जानकारी के खेल लेते है। जिनका फिर उनको आगे कोई फायदा नहीं मिलता है। किसी प्रकार के कोई भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले उस से रेलेटेड फेडरेशन के बारे में जरूर जाने ले।

ओपन चैंपियनशिप

जिसका आयोजन कोई भी कर सकता है। जो रेलेटेड स्पोर्ट्स से हो ओपन चैंपियनशिप का आपको किसी भी जॉब या गवरमेंट द्वारा दिए सहायता धन राशि का लाभ आप नहीं उठा सकते है।

इस प्रकार की प्रतियोगिता को आप अपने इवेंट की अनुभव के लिय और अपने तैयारी को और अच्छा करनी के लिय खेल सकती है। इसकी अलावा आपको कोई फायदा नहीं मिलिगा।

किसी भी इवेंट में भाग लेने से पहले आप जरूर जांच कर ले की वो किस प्रकार की प्रतियोगिता है। आप अपने धन की बर्बादी तो नहीं कर रहे।

FAQ About Wushu Sports
Question- Is Wushu included in the Olympic Games?

Answer- No.

Question- भारत में वुशु की शुरुवातकब हुई?

Answer- 1989.

Question- Who is the best wushu player in the world?

Answer- Rajvir Singh.

Question-Who is the father of wushu?

Answer- Huo Yuanjia.

Question- What is Wushu Official Association in India?

Answer- Wushu Association of India (WAI).

Question- Who Is the Wushu Association of India President?

Answer-  Bhupender Singh.

Question- What Is Wushu Ring Size In Meter?

Answer- 8×8 Meter.

Question- How Many Types Wushu?

Answer- There are two types of competition in Wushu, the first one and Sansu.

Question- Why is wushu not an Olympic sport?

Answer- Due to a large number of events of this game, this game was not included.

Question- Is wushu a martial arts sport?

Answer- Yes.

Question- Wushu best female player in India?

Answer- Pooja Kadian.

Question- Wushu best female player in the world?

Answer- Jade Xu.

Question- How many types in weight category in wushu?

Answer-

  1. Junior Male- 48kg, 52kg, 56kg, 60kg, 65kg, 70kg, 75kg, 80kg.
  2. Junior Female- 48kg, 52kg, 56kg, 60kg.
  3. Senior Male- 48kg, 52kg, 56kg, 60kg, 65kg, 70kg, 75kg, 80kg, 85kg, 90kg, >90kg.
  4. Senior Female- 48kg, 52kg, 56kg, 60kg, 65kg, 70kg, 75kg.

नोट

आप जिस भी स्पोर्ट्स से रेलेटेड है। उसकी अपनी एक ऑफिसियल फेडरेशन है। अर्थात उसको इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है। अगर वो कोई भी ओपन इवेंट या चैंपियनशिप का आयोजन करती है

तो उसका आपको कुछ जगह फायदा मिल सकता है। जैसे स्पोर्ट्स जॉब कुछ रैंकिंग इम्प्रूव टूर्नामेंट होती है। उनका आपका पता रखना होगा। उस इवेंट के लेटर में ये आप पढ़ सकती है। की वो किस फेडरेशन या स्पोर्ट्स से सम्बंद है।

Admin-

आप किसी भी स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – Gosportsindia.com स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी GosportsIndia की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

धन्यवाद –

JOIN TELEGRAM FOR LATEST UPDATE

3 thoughts on “Wushu वुशु [History, Rules, Equipment, Style, & Championship]”

  1. Rushikesh SUBHASH shirale

    Sir please sport federation of India open taikwando matches khela hu silver medal hai bharati main chalega kya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top